देखें: बैंकों में जमा-निकासी पर कैसे कटेगी आपकी जेब
ना कोई प्रचार, ना कोई खबर...लेकिन आपके खाते में नियम-कायदे से सेंध लगनी शुरू हो चुकी है. अभी तक तो आप यही मानते थे कि आपका पैसा है. जब जरूरत होगी तब निकाल लेंगे. लेकिन होशियार बैंक अब ऐसा नहीं करने देंगे, फिर भी अगर आप अपनी मर्जी से अपना पैसा निकालना ही चाहते हैं तो आपको चुकानी होगी इसकी कीमत, कैसे हम आपको ये भी समझाते हैं.
X
बैंक की सेंधमारी से बचने के उपाय
- नई दिल्ली,
- 02 मार्च 2017,
- (अपडेटेड 02 मार्च 2017, 6:09 PM IST)