scorecardresearch
 

अयोध्या विवादित ढांचा: दो के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी

उत्तर प्रदेश में अयोध्या का विवादित ढांचा ढ़हाये जाने के मामले में लखनउ की सीबीआई अदालत में चल रहे आपराधिक मुकदमे के दो अभियुक्तों के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में अयोध्या का विवादित ढांचा ढ़हाये जाने के मामले में लखनउ की सीबीआई अदालत में चल रहे आपराधिक मुकदमे के दो अभियुक्तों के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

विशेष सीबीआई अदालत ने मामले के दो अभियुक्तों सांसद बृजभूषण शरण सिंह व पूर्व विधायक पवन पाण्डेय के पेशी पर उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) लखनउ शशिमौलि तिवारी की अदालत ने यह आदेश आज मामले के सुनवाई के दौरान दिया और अगली सुनवाई 22 दिसम्बर को नियत की है.

छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या के विवादित ढांचा ढहाने संबंधी एक मुकदमें में यहां लखनउ की एक विशेष अदालत में गवाही चल रही है. इस सिलसिले में सीबीआई के अधिवक्ता 90वें गवाह के साथ अदालत में गवाही के लिये मौजूद रहे लेकिन उक्त दोनों अभियुक्तों की तरफ से न कोई वकील पेश हुआ न वे खुद हाजिर हुए और न ही उनकी तरफ से हाजिरी माफी का कोई प्रार्थना-पत्र ही दिया गया.

Advertisement

इस पर अदालत ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर सीबीआई को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये हैं.

Advertisement
Advertisement