राजू ने कहा, 'जब से मैं उड्डयन मंत्री बना हूं तब से मेरी जांच नहीं होती है.' माचिस को लेकर जब सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कोई प्लेन को माचिस से हाईजैक नहीं कर सकता है. मेरी जानकारी में नहीं है कि दुनिया के किसी भी कोने में माचिस से कोई खतरा हुआ है.'
उन्होंने कहा, 'मैं बहुत अधिक धूम्रपान करने वाला आदमी हूं, इसलिए मेरे पास हमेशा ही माचिस रहती है. पहले कई बार इसे जब्त भी किया गया है.' बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बयान का बचाव किया.