scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कांग्रेस MLA पर जानलेवा हमला, पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

उत्तराखंड में केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत पर जान लेवा हमला हुआ है. अगस्तमुनि में उन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर इस घटना ने राज्य पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत (Courtesy- Twitter)
केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत (Courtesy- Twitter)

  • उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ हमला
  • कांग्रेस ने अपने विधायक पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

उत्तराखंड के केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत पर जान लेवा हमला हुआ है. अगस्तमुनि में उन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय ने कहा, 'मेरे छोटे भाई और केदारनाथ से विधायक मनोज रावत पर असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने की घृणित निन्दनीय कोशिश की गई. मैंने अभी डीजीपी से बात की है. मुझे भरोसा है, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.'

इसके अलावा उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी केदारनाथ से विधायक मनोज रावत पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि राज्य की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी दिनांक 9 नवम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन करेगी. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और त्रिवेंद्र सिंह रावत सूबे के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement