scorecardresearch
 

NRC List: असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स में ऐसे चेक करें नाम

असम में एनआरसी यानी कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) की फाइनल लिस्ट आज प्रकाशित हो रही है. ये फाइनल लिस्ट असम एनआरसी की आधिकारिक बेवसाइट nrcassam.nic.in पर प्रकाशित होगी.

Advertisement
X
गुवाहाटी में NRC सेवा केंद्र पर दस्तावेजों की जांच करते अधिकारी (फोटो-ANI)
गुवाहाटी में NRC सेवा केंद्र पर दस्तावेजों की जांच करते अधिकारी (फोटो-ANI)

असम में एनआरसी यानी कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) की फाइनल लिस्ट आज प्रकाशित हो रही है. ये फाइनल लिस्ट असम एनआरसी की आधिकारिक बेवसाइट nrcassam.nic.in पर प्रकाशित होगी. आप स्थानीय एनआरसी सेवा केंद्र पर जाकर इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके अलावा assam.mygov.in. पर भी आप अपने नाम की खोजबीन कर सकते हैं.

अब हम आपको बताते हैं कि आप NRC ASSAM FINAL LIST में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए दो तरीके हैं. पहला ऑन लाइन और दूसरा ऑफ लाइन.

सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन तरीके के बारे में बताते हैं.

1- सबसे पहले आप NRC के आधिकारिक वेबसाइट nrcassam.nic.in पर जाएं

2- इसके बाद उस टैब पर क्लिक करें जहां ‘Supplementary Inclusions / Exclusions Lists (Final NRC) लिखा है.

3- इसके बाद आप अपना ARN नंबर डालें और अपने नाम की पड़ताल करें. (आपका ARN नंबर आपके एनआरसी फॉर्म के पहले पेज पर लिखा है.

Advertisement

4- इसके बाद आप  CAPTCHA code दबाएं और हिट बटन पर क्लिक करें.

5- यदि एनआरसी की फाइनल लिस्ट में आपका नाम है तो आपका नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • बता दें कि इस लिस्ट में उन्हीं आवेदक का नाम होगा जिनका नाम 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित सूची में नहीं आया था इसके बाद उन्होंने इसी लिस्ट में अपना नाम डालने के लिए आवेदन दिया था.
  • या फिर 26 जून 2019 को प्रकाशित Additional Draft Exclusions List से जिनका नाम हटा दिया गया था वो इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
  • इस सूची में वे लोग अपना नाम देख सकते हैं कि जिनका नाम 30 जुलाई को प्रकाशित लिस्ट में था. इसके अलावा  26 जून 2019 को जारी लिस्ट से भी ऐसे व्यक्तियों का नाम नहीं हटाया गया था, लेकिन ऐसे लोगों को 5 जुलाई 2019 को सुनवाई में बुलाया गया था.
  • यदि 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित लिस्ट में आपका नाम था. और 26 जून 2019 को जारी अतिरिक्त लिस्ट से आपका नाम हटाया नहीं गया था, और न ही 5 जुलाई को आपको सुनवाई के लिए बुलाया गया था और यदि 31 अगस्त 2019 को जारी सूची में आपका नाम नहीं है तो आपको चिंता करने की बात नहीं क्योंकि आपका नाम Final NRC में मौजूद है. ऐसे सारे आवेदक 7 सितंबर को जारी होने वाली लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

यूं चेक करें OFF LINE नाम

Advertisement

आज जारी हुए लिस्ट में OFF LINE अपना नाम चेक करने के लिए आप NRC Seva Kendra में सुबह 10 बजे से 4 बजे के बीच जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement