scorecardresearch
 

असम बाढ़: काजीरंगा में जलप्रलय में मरे 40 जानवर, 5 गैंडों की भी मौत

असम में प्रलयकारी बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. राज्य के सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस बाढ़ की चपेट में राज्य के 4620 गांवों के 45 लाख लोग तो हैं ही, जानवर भी प्रकृति के कहर का शिकार हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में आए बाढ़ से अबतक 40 जंगली-जानवरों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
बाढ़ की चपेट में आकर 5 गैंडों की मौत हो चुकी है (रॉयटर्स फाइल फोटो)
बाढ़ की चपेट में आकर 5 गैंडों की मौत हो चुकी है (रॉयटर्स फाइल फोटो)

असम में प्रलयकारी बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. राज्य के सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस बाढ़ की चपेट में राज्य के 4620 गांवों के 45 लाख लोग तो हैं ही, जानवर भी प्रकृति के कहर का शिकार हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में आई बाढ़ से अबतक 40 जंगली-जानवरों की मौत हो चुकी है. मरने वाले जानवरों में 5 गैंडे भी शामिल हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक पार्क का 90 फीसदी इलाका अभी पानी में डूबा हुआ है.

assam-flood_071919032818.jpgअसम में बाढ़

काजीरंगा नेशनल पार्क प्रशासन के मुताबिक पार्क के 169 कैंप अभी भी जलमग्न हैं. बाढ़ की चपेट में आने वाले जानवरों में 5 गैंडे, 7 हिरण, 3 जंगली सुअर, एक हाथी और एक सांभर शामिल है.

वहीं एक दूसरी दुर्घटना में 10 हिरण और 1 सांभर तब मर गए जब उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थान पर ले जा रही वाहन हादसे का शिकार हो गई. इन जानवरों को पड़ोस के कार्बी ऑन्गलॉग जिले में ले जाया जा रहा था.

Advertisement

news_071719023215.jpgबाढ़ में फंसे जानवरों को बचाते लोग (फोटो-आजतक)

अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा बाढ़ के दौरान दूसरे कारणों से एक गैंडा और 8 हिरणों की मौत हुई है. काजीरंगा नेशनल पार्क में आए आपदा की स्थिति में स्थानीय लोगों और रेस्क्यू एजेंसियों ने 52 जंगली जानवरों को बचाया है. इनमें 2 छोटे गैंडे, 44 हिरण, एक हाथी का बच्चा, एक हिरण और चार दूसरे जानवर शामिल हैं. इन्हें पार्क और आस-पास के क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है.

assam-flood-2_071919032758.jpgअसम में बाढ़

असम में आए प्रचंड बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा में लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पिछले 24 घंटों में काजीरंगा नेशनल पार्क में बारिश का पानी 50 सेंटीमीटर घटा है.

Advertisement
Advertisement