असम में प्रलयकारी बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. राज्य के सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस बाढ़ की चपेट में राज्य के 4620 गांवों के 45 लाख लोग तो हैं ही, जानवर भी प्रकृति के कहर का शिकार हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में आई बाढ़ से अबतक 40 जंगली-जानवरों की मौत हो चुकी है. मरने वाले जानवरों में 5 गैंडे भी शामिल हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक पार्क का 90 फीसदी इलाका अभी पानी में डूबा हुआ है.
असम में बाढ़
काजीरंगा नेशनल पार्क प्रशासन के मुताबिक पार्क के 169 कैंप अभी भी जलमग्न हैं. बाढ़ की चपेट में आने वाले जानवरों में 5 गैंडे, 7 हिरण, 3 जंगली सुअर, एक हाथी और एक सांभर शामिल है.
Some will be lucky. A team of wildlife rescuers get hold of a #Rhino calf in Kaziranga. In the time of disasters. Courtesy WA. pic.twitter.com/d2xqbK1QuG
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 16, 2019
वहीं एक दूसरी दुर्घटना में 10 हिरण और 1 सांभर तब मर गए जब उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थान पर ले जा रही वाहन हादसे का शिकार हो गई. इन जानवरों को पड़ोस के कार्बी ऑन्गलॉग जिले में ले जाया जा रहा था.
बाढ़ में फंसे जानवरों को बचाते लोग (फोटो-आजतक)
अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा बाढ़ के दौरान दूसरे कारणों से एक गैंडा और 8 हिरणों की मौत हुई है. काजीरंगा नेशनल पार्क में आए आपदा की स्थिति में स्थानीय लोगों और रेस्क्यू एजेंसियों ने 52 जंगली जानवरों को बचाया है. इनमें 2 छोटे गैंडे, 44 हिरण, एक हाथी का बच्चा, एक हिरण और चार दूसरे जानवर शामिल हैं. इन्हें पार्क और आस-पास के क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है.
असम में बाढ़
असम में आए प्रचंड बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा में लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पिछले 24 घंटों में काजीरंगा नेशनल पार्क में बारिश का पानी 50 सेंटीमीटर घटा है.