अरुणाचल प्रदेश में इस समय तवांग फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू चीन बॉर्डर से लगी बर्फीली पहाड़ियों पर 15600 फीट की ऊंचाई पर तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी हैं.
#Offroading near Tibet/China border in #Tawang district.
A 107km ride from #PTSOLake to #Mago, crossing an altitude of 15600 ft.
Enjoy the visual delight of Tawang.@incredibleindia @lonelyplanet_in @ArunachalTsm @tourismgoi @KirenRijiju pic.twitter.com/nE3li5U6i6
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) October 27, 2019
पेमा खांडू और किरण रिजिजू की दोस्ती की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. साथ ही युवाओं को इस एडवेंचर के लिए प्रेरित भी कर रही हैं. दोनों नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लगातार इससे जुड़े कई ट्वीट किए.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लिखा, ‘भारत-चीन बॉर्डर पर तवांग जिले में ऑल टेरेन व्हीकल की सवारी की’. उन्होंने लिखा कि 107 किमी. का ये सफर काफी शानदार रहा. उन्होंने अपने ट्वीट में इन्क्रेडिबल इंडिया, किरण रिजिजू और अरुणाचल टूरिज़्म को भी टैग किया.
Riding All Terrain Vehicle at the icy heights of #Tawang district near the India-Tibet/China border. pic.twitter.com/tMQchBuR0M
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) October 27, 2019
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इन पहाड़ियों पर ड्राइविंग करना काफी मुश्किल था, लेकिन सीएम पेमा खांडू ने काफी शानदार तरीके से ड्राइविंग की. किरण रिजिजू ने इस दौरान कुछ वीडियो भी अपने अकाउंट पर साझा किए.
I captured this video while Chief Minister @PemaKhanduBJP ji was driving ATV Polaris crossing above 16,000 feet from PT Tso to Mago in Tawang District, Arunachal Pradesh to meet the Villagers and Jawans and to celebrate Diwali! 🏎 pic.twitter.com/SITV9R0V9Y
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 28, 2019
आपको बता दें कि भारत में अमेरिका के राजदूत केन जेस्टर समेत दुनियाभर से कई बड़ी हस्तियां इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. 28 अक्टूबर से शुरू हुआ ये फेस्टिवल चार दिनों तक चलेगा, जिसके जरिए स्थानीय टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जाएगा.