scorecardresearch
 

AIIMS पहुंच राष्ट्रपति ने जाना अरुण जेटली का हाल, शाम को पहुंचेंगे योगी

शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे. राष्ट्रपति सुबह करीब 11 बजे एम्स पहुंचे और उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री का हालचाल जाना.

Advertisement
X
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (PTI)
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (PTI)

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अरुण जेटली बीते काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे. राष्ट्रपति सुबह करीब 11 बजे एम्स पहुंचे और उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री का हालचाल जाना.

बता दें कि अरुण जेटली को कमजोरी और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं.

अरुण जेटली का इलाज एम्स के आईसीयू में चल रहा है. राष्ट्रपति के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज दिल्ली पहुंचेंगे और अरुण जेटली का हाल जानने देर शाम एम्स पहुंचेंगे.

इससे पहले जब अरुण जेटली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष भाजपा के नेता जेटली को देखने एम्स पहुंचे थे.

Advertisement

एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि जेटली को रेगुलर जांच के लिए हृदय रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है.

गौरतलब है कि मई 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है, जिसकी सर्जरी के लिए वह इस साल की शुरुआत में अमेरिका भी गए थे. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.

अरुण जेटली ने खुद ट्विटर पर एक चिट्ठी ट्वीट कर मंत्रिमंडल में शामिल ना होने की जानकारी दी थी. हालांकि, समय-समय पर वह ब्लॉग लिखते रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों या फिर विपक्ष पर निशाना साधने का काम करते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement