scorecardresearch
 

कोरोना से निपटने के लिए सेना की तैयारी, कर्मियों के लिए बना रही है क्वारनटीन सेंटर

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अपने कर्मियों के लिए प्रत्येक स्टेशन में क्वारनटीन स्थापित करने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा (फाइल फोटो)

  • हर सैन्य स्टेशन में क्वारनटीन सेंटर बनने शुरू
  • देश में कोरोना वायरस के 600 से ज्यादा मरीज

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना अपने कर्मियों के लिए हर सैन्य स्टेशन में क्वारनटीन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अपने कर्मियों के लिए प्रत्येक स्टेशन में क्वारनटीन स्थापित करने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 650 से ज्यादा मरीज हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि आर्मी विभिन्न अस्पतालों में अपने चिकित्सा कर्मियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी करा रही है, ताकि कोरोना वायरस के लिए बेहतर तैयारी की जा सके.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सेना दे रही ट्रेनिंग

अधिकारियों ने बताया कि सेना कोरोना वायरस के लिए बेहतर तरीके से तैयार रखने के लिए विभिन्न अस्पतालों में अपने चिकित्सा कर्मियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है और उन्हें बताया है कि वह इस महामारी से निपटने में उनकी मदद के लिए अपने अस्पतालों और प्रयोगशालाओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तैयार है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन करने का ऐलान किया था. उन्होंने लोगों से घर में ही रहने की अपील की.

Advertisement
Advertisement