कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना अपने कर्मियों के लिए हर सैन्य स्टेशन में क्वारनटीन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अपने कर्मियों के लिए प्रत्येक स्टेशन में क्वारनटीन स्थापित करने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 650 से ज्यादा मरीज हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि आर्मी विभिन्न अस्पतालों में अपने चिकित्सा कर्मियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी करा रही है, ताकि कोरोना वायरस के लिए बेहतर तैयारी की जा सके.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सेना दे रही ट्रेनिंग
अधिकारियों ने बताया कि सेना कोरोना वायरस के लिए बेहतर तरीके से तैयार रखने के लिए विभिन्न अस्पतालों में अपने चिकित्सा कर्मियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है और उन्हें बताया है कि वह इस महामारी से निपटने में उनकी मदद के लिए अपने अस्पतालों और प्रयोगशालाओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तैयार है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन करने का ऐलान किया था. उन्होंने लोगों से घर में ही रहने की अपील की.