देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में इसके मरीज पाए जा रहे हैं जिससे संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. देश में एक दिन में 88 नए मामले सामने आए हैं. अलग-अलग प्रदेशों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके चलते प्रशासन को कड़ी कार्रवाई पर उतरना पड़ा है और लोगों को घर में ज्यादा से ज्यादा रहने के लिए कहा जा रहा है.
मरीजों में महाराष्ट्र अव्वल
कोरोना के चलते गुजरात, महाराष्ट्र और कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस 694 हो गए हैं. देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं, यहां 125 केस सामने आए हैं और 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से भारत में 16 लोगों की मौत हो गई है.
88 new #COVID cases reported in the country today, the highest in a single day. The total number of cases rises to 694 as per the Ministry of Health & Family Welfare data. pic.twitter.com/eEjYs5LuRI
— ANI (@ANI) March 26, 2020
गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज ने दम तोड़ दिया. श्रीनगर के CD अस्पताल ने इसकी पुष्टि की. भारत में अबतक कोरोना वायरस के 694 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. 47 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिनकी बीमारी पूरी तरह से ठीक हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
राजस्थान में भी बुरा हाल
इसी के साथ राजस्थान में दो नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब यहां इस घातक वायरस के मरीजों की संख्या 40 पर पहुंच गई है. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि एक मरीज 45 वर्षीय है और जयपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरा, 35 वर्षीय मरीज झुंझनू का है.
दोनों मरीजों ने पश्चिम एशिया की यात्रा की थी. इन दोनों जगहों पर इन मरीजों के सीधे संपर्क में आए लागों को खोजा जा रहा है. प्रशासन की कोशिश है कि संपर्क में आए लोगों को जितनी जल्दी हो सके ढूंढ कर उन्हें क्वारनटीन में रखा जाए ताकि वे आगे स्वस्थ लोगों में संक्रमण न फैला सकें. इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं जो तलाशी के काम में लगे हैं.
समझदारी दिखाएं, नहीं फैलेगी बीमारी
कोरोना के बढ़ते मरीजों के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 के मामले भले बढ़ रहे हैं लेकिन जिस दर से इसमें बढ़ोतरी हो रही है, उसमें धीरे-धीरे स्थिरता आ रही है. हालांकि अभी यह शुरुआती रुझान है और आगे क्या होगा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, विदेशों से 64,411 लोग देश लौटे हैं जिनकी गहन निगरानी की जा रही है. इनमें से 8300 लोगों को सर्विलांस पर अलग-अलग क्वारनटीन फैसिलिटी में रखा गया है. बाकी बचे लोगों को उनके-उनके घरों में ही क्वारनटीन में रखा गया है.
क्या समुदायिक स्तर पर भी कोरोना महामारी फैल सकती है? इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का फेज शुरू हो सकता है अगर हम सरकार की ओर से सुझाए एहतियात नहीं बरतें. लोगों को एकजुट हो काम करना होगा और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पूरा पालन करना होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लोग अगर एक दूसरे से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखें सही ढंग से रहें तो देश में ऐसी कोई नौबत नहीं आएगी. कुछ ऐसी ही बात इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भी कही कि सरकार ने काफी गंभीर कदम उठाए हैं और लोग इसका सही ढंग से पालन करें तो देश में शायद ही कोरोना मरीजों की संख्या में कोई बढ़ोतरी देखी जाएगी.