जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में वीरता दिखाने वाले राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर अबूप जे मंजलि को गणतंत्र दिवस पर कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर इस साल देश का दूसरा सर्वोच्च बहादुरी पुरस्कार पाने वाले मंजलि इकलौते अधिकारी होंगे. आठ अन्य अधिकारियों और जवानों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
सेना के सूत्रों ने यहां कहा कि बिहार रेजीमेंट के मेजर मंजलि फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय राइफल्स में हैं और उन्हें जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करने और अत्यधिक साहस दिखाने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. कीर्ति चक्र सैन्यकर्मियों के साथ नागरिकों को भी दिया जा सकता है.
शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में 13 सिख रेजीमेंट के मेजर संदीप कुमार शामिल हैं. उन्हें पूर्वोत्तर में बहादुरी पूर्ण कार्रवाई के लिए इस सम्मान से विभूषित किया जाएगा.