उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एंटी रोमियो स्क्वॉड फिर पूरे एक्शन में है. छात्राओं के स्कूल-कॉलेजों के पास खास तौर पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध अवस्था में घूमते कोई मिलता है तो उसकी जमकर खबर ली जा रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड की इंचार्ज और महिला थाना अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा ने बुधवार सुबह सादे कपड़ों में निकल कर शोहदे किस्म के लड़कों की अच्छी क्लास ली. किसी से कान पकड़वा कर उठक-बैठक लगवाई. किसी ने जुबान लड़ाने की कोशिश की तो गाल पर तमाचे भी रसीद किए. इस अभियान से स्कूल-कॉलेजों के आसपास मंडराते रहने वाले लड़कों में हड़कंप मच गया.
एंटी रोमियो स्क्वॉड की इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा ने स्कूल-कॉलेजों के बाहर जो भी संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा, उसे रोक कर पूछताछ की. बाइक सवार लड़कों से भी कड़ाई के साथ पेश आया गया. किसी ने झूठ बोलने की कोशिश की तो उससे लगे हाथ उठक-बैठक भी करा दी गई. मीनाक्षी शर्मा ने माना कि कभी जरूरत पड़ने पर तमाचे भी जड़ दिए जाते हैं. उनके मुताबिक इस पूरी कवायद का मकसद लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कमान संभालते ही तमाम जिलों में एंटी रोमियो अभियान चलाया गया था. इस अभियान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं. छात्राओं और उनके अभिभावकों ने इस अभियान का स्वागत किया था. वहीं कुछ जगह इस अभियान की चपेट में निर्दोष भी आ गए थे. ऐसे आरोप सामने आए कि ट्यूशन जाने वाले लड़कों से भी एंटी रोमियो स्क्वॉड के नाम पर कड़ाई से पेश आया गया. ऐसी घटनाएं भी हुईं जिसमें भाई-बहन भी सड़क पर जा रहे थे तो उन्हें भी रोक कर एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पूछताछ की.