लिफ्ट ने ली एक और जान. अजीब संयोग ये कि शहर और मोहल्ला भी वही. इंदौर के साकेत नगर इलाके में शुक्रवार को लिफ्ट में फंस कर एक नाबालिग की मौत हो गयी. नूर मुहम्मद नाम का ये लड़का, लिफ्ट मैकेनिक के साथ मदद करने आया था. कुछ दिन पहले इसी इलाके में लिफ्ट में फंसने से एक महिला की मौत हो गयी थी.
इंदौर के साकेत नगर का बंगला नंबर 191. बंगले की लिफ्ट में मरम्मत के दौरान एक नाबालिग की मौत हो गयी. दरअसल शुक्रवार को इस बंगले की लिफ्ट में कुछ खराबी आ गयी थी. लिफ्ट ठीक करने के लिए फिरोज आया और वो अपने साथ मदद के लिए एक लड़के नूर मोहम्मद को भी लेकर आया.
फिरोज ने लिफ्ट ठीक कर दी लेकिन जब नूर उसमें चढ़ा तो लिफ्ट अचानक ही चल पड़ी. जब तक नूर संभलता, उसका सिर दीवार से जा टकराया. नूर की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हादसे में गलती किसकी थी, इसकी हकीकात के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ठीक दस दिन पहले यानी 8 अप्रैल को इंदौर के साकेत नगर में ही लिफ्ट हादसे एक महिला की मौत हो गयी थी. तब लिफ्ट के अचानक चलने से हेमलता का सिर दरवाजे में फंस गया था.
लिफ्ट में लगातार हो रहे हादसे इस बात के सबूत हैं कि नियम कानूनों की लगातार अनदेखी हो रही है और प्रशासन भी इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहा है.