scorecardresearch
 

फिर एक मंच पर दिखेंगे अन्‍ना-केजरीवाल

गरीबों का गला घोंटने वाली दिल्ली के बिजली बिल के खिलाफ केजरीवाल के अनशन में अन्ना का भी साथ होगा. 23 मार्च से शुरू हो रहे केजरीवाल के अनशन में अन्ना भी एक दिन के लिए अनशन करेंगे.

Advertisement
X

समाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की राहें अब अलग हो चुकी हैं, मंजिलें बदल गई हैं, लेकिन पुराने संबंधों की डोर दोनों को बार-बार एक साथ खींच लाती है.

टीम अन्ना से अलग होने के बाद 6 महीने में पहली बार केजरीवाल रालेगण सिद्धि पहुंचे. पहले अन्ना हजारे ट्रस्ट की गाड़ी केजरीवाल को लेने आया करती थी, इस बार भाड़े की गाड़ी में केजरीवाल रालेगण सिद्धि पहुंचे.

अन्ना ने केजरीवाल का साथ देने का वादा तो किया है लेकिन ये भी साफ कर दिया कि समर्थन पार्टी को नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल को है.

इस मुलाकात का असर ये हुआ कि अन्ना हजारे 23 मार्च से शुरू हो रहे अरविंद केजरीवाल के अनिश्चितकालीन अनशन का साथ देने के लिए तैयार हो गए हैं. बेशक अन्ना एक दिन ही केजरीवाल के साथ अनशन करेंगे, लेकिन दिल्ली में बिजली बिल के खिलाफ केजरीवाल की लड़ाई के लिए ये संजीवनी बूटी साबित होगी.

Advertisement
Advertisement