भारत में जनलोकपाल के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे समाज सेवी अन्ना हजारे प्रवासी भारतीयों के न्योते पर 16 अगस्त को अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर पहुंच रहे हैं. यहां पर हजारे चर्चित इंडिपेंडेंस डे परेड का नेतृत्व करेंगे और अमेरिका के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नैस्डैक की घंटी बजाएंगे. यह घंटी बजाने की रस्म एक किस्म का सम्मान होता है और इसके बाद ही दिन का स्टॉक कारोबार शुरू किया जाता है.
76 साल के अन्ना हजारे दो सप्ताह की यात्रा पर अमेरिका पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत के लिए प्रवासी भारतीय जोरदार तैयारी कर रहे हैं. यात्रा के दौरान हजारे साउथ कैरोलिन की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हैली के डिनर प्रोग्राम में शामिल होंगे. इसके अलावा वह न्यू यॉर्क में यूएन हेड क्वार्टर जाएंगे. अन्ना का कैपिटल हिल में अमेरिकी सांसदों से मिलने का भी कार्यक्रम है.इसके अलावा वह सैन फ्रांसिस्को मेरीलैंड, वार्टन में पेन्सिलेवेनिया विश्वविद्यालय और कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों से बातचीत करेंगे.