26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब की पैरवी अंजलि वाघमारे करेंगी. इससे पहले कसाब ने कोर्ट में अपनी पैरवी के लिए वकील की मांग की थी.
अजमल आमिर कसाब पाकिस्तान का नागरिक है और मुंबई पर हुए हमले के दौरान हमला करते पकड़ा गया था. कसाब पर मुंबई की किला कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. कसाब में कोर्ट से उर्दू में चार्जशीट की मांग की थी और साथ अपने लिए एक वकील की भी मांग की थी. कसाब आर्थर रोड जेल में बंद है.