scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश को मिला नया उच्च न्यायालय, एक जनवरी से करेगा काम

आंध्र प्रदेश को अगले साल से अपना अलग उच्च न्यायालय मिल जाएगा. उच्च न्यायालय एक जनवरी 2019 से अमरावती से कामकाज शुरू कर देगा. दो जून 2014 को राज्य के बंटवारे के बाद से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का हैदराबाद में साझा उच्च न्यायालय था.

Advertisement
X
उच्च न्यायालय (आंध्र प्रदेश )
उच्च न्यायालय (आंध्र प्रदेश )

आंध्र प्रदेश को अगले साल से अपना अलग उच्च न्यायालय मिल जाएगा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया. उच्च न्यायालय एक जनवरी 2019 से अमरावती से कामकाज शुरू कर देगा. अमरावती राज्य की नयी राजधानी है. दो जून 2014 को राज्य के बंटवारे के बाद से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का हैदराबाद में साझा उच्च न्यायालय था.

नए उच्च न्यायालय के गठन से देश में उच्च न्यायालयों की संख्या 25 हो गई है. आदेश के अनुसार नए उच्च न्यायालय का नाम आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय होगा. अमरावती में इस उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ होगी और हैदराबाद स्थित उच्च न्यायालय तेलंगाना राज्य के लिए होगा.

आदेश के अनुसार न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन नए उच्च न्यायालय के प्रमुख होंगे. फिलहाल वह उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. नए उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अलावा 15 न्यायाधीश होंगे.

Advertisement
Advertisement