scorecardresearch
 

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के अनंत बजाज का 41 वर्ष की उम्र में निधन

देश की प्रतिष्ठित कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स में प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर के तौर पर अनंत बजाज ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह इंडियन मर्चेंट्स चेंबर के युवा उद्यमी शाखा जुड़े हुए थे. इसके अलावा वह ग्रीनपीस संगठन से भी संबद्ध थे.

Advertisement
X
अनंत बजाज
अनंत बजाज

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन शेखर बजाज के उद्योगपति पुत्र अनंत बजाज का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 41 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि मुंबई में शुक्रवार शाम करीब छह बजे हृदय गति रुकने से अनंत बजाज का निधन हो गया.

अनंत बजाज का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 10.30 बजे कोलाबादेवी स्थित चंदनवाड़ी श्मशान में होगा.  

बता दें कि अनंत को बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मार्च 2012 में संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. दो महीने पहले ही उन्हें इस कंपनी के प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था.  

अनंत बजाज ने अपने करियर की शुरुआत बजाज इलेक्ट्रिकल्स में प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर के तौर पर की थी. वह इंडियन मर्चेंट्स चेंबर के युवा उद्यमी शाखा के सदस्य थे. साथ ही वह ग्रीनपीस संगठन से भी जुड़े हुए थे.

Advertisement

अनंत ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स को लेकर कई अहम कदम उठाए थे. इसके तहत उन्होंने हाईटेक उपकरण विकसित करने के वास्ते शोध और विकास सुविधाओं को स्थापित किया था. इसमें मुंबई में स्थापित एक डिजिटल सेंटर भी शामिल है, जहां रीयल टाइम मॉनिटरिंग होती है.

Advertisement
Advertisement