scorecardresearch
 

अमेरिका में 3 दिन में तीसरे भारतीय का कत्ल, कैलिफोर्निया में मारा गया कपूरथला का नौजवान

अमेरिका के कैलिफोर्निया में कपूरथला के एक नौजवान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. जगजीत सिंह मडैस्टो शहर के एक स्टोर में काम करते थे. 

Advertisement
X
डेढ़ साल से कैलिफोर्निया में रह रहे थे जगजीत सिंह
डेढ़ साल से कैलिफोर्निया में रह रहे थे जगजीत सिंह

अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा वाकये में कपूरथला के एक युवक को कैलिफोर्निया प्रांत में चाकुओं से गोदकर मार डाला गया. मृतक की पहचान जगजीत सिंह के तौर पर हुई है. वो हबीबवाल नडाला गांव में महिंदर सिंह के बेटे थे.

ऐसे हुई वारदात
बताया जा रहा है कि देर रात एक श्वेत नौजवान जगजीत सिंह के स्टोर में आया और सिगरेट मांगने लगा. इसपर जगजीत सिंह ने उससे आईडी मांगी. जब आईडी नहीं मिली तो जगजीत ने उसे सिगरेट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद श्वेत शख्स गाली-गलौज करते हुए स्टोर से चला गया. बाद में जब जगजीत सिंह स्टोर को बंद कर रहे थे, यही शख्स अपने साथियों के साथ लौटा और तेजधार चाकू से उनपर हमला बोल दिया. घटना की भनक मिलते ही उसके साथियों से शोर मचाया लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. जगजीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया. यहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

डेढ़ साल पहले गए अमेरिका
खबरों के मुताबिक जगजीत सिंह पिछले डेढ़ साल से कैलिफोर्निया के मडैस्टो शहर में रह रहे थे. यहां वो एक स्टोर में काम करते थे. कैलिफोर्निया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक ये साफ नहीं कि क्या ये नस्ली हिंसा से जुड़ा मामला है?

Advertisement
Advertisement