खुद को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दामाद बताने वाले जालसाज युवक को अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. फर्जी दामाद बीजेपी नेताओं से स्वर्ण मंदिर के शहर में अपनी खातिरदारी करवा रहा था.
यह शख्स खुद को गृहमंत्री का दामाद बता रहा था, लेकिन उसके इस प्लान का भंडाफोड़ मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर और उनके राजनीतिक सचिव ने पुलिस को जानकारी देकर किया.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को सोमवार की शाम दिल्ली से फोन आया कि गृहमंत्री के दामाद गिरिराज सिंह स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने अमृतसर जा रहे हैं. फोन करने वाले शख्स ने खुद का परिचय गृहमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी खरखर सिंह के रूप में दिया और कहा कि गृहमंत्री के दामाद के आने-जाने का प्रबंध कराया जाए.
कौर के राजनीतिक सचिव गौरव वासदेव ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने खुद स्वर्ण मंदिर जाकर उस शख्स से मुलाकात भी की. गौरव ने कहा, 'मैंने तुरंत उस शख्स के लिए होटल में रूम बुक कराया और उसे वहां ले गया, लेकिन उसके व्यवहार और गतिविधियों से शक पैदा हो गया.' गौरव ने इस बारे में कौर को बताया. उन्होंने सलाह दी कि इस बारे में गृहमंत्री के पीए केपी सिंह से संपर्क करें, ताकि शख्स की वास्तविकता का पता लगाया जा सके.
गौरव ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री के पीए से संपर्क किया और उन्हें एक तस्वीर भेजकर जानकारी मांगी. उम्मीद के मुताबिक केपी सिंह ने गिरिराज सिंह को गृहमंत्री का दामाद मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद गौरव ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.
गौरव के मुताबिक उस शख्स ने कहा कि वह राजनाथ के बेटे पंकज को भलीभांति जानता है. शुरुआती पूछताछ में गौरव ने कहा कि उसका मकसद अमृतसर के लग्जरी होटल में कुछ दिन गुजारना था.
अमृतसर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर एचएस बरार ने कहा, 'शुरुआती पूछताछ में शख्स ने बताया कि उसका नाम गिरिराज है और वह हैदराबाद से अमृतसर घूमने आया था, लेकिन उसके पास पैसा नहीं था.' वह हाईस्कूल पास बेरोजगार है और उसकी योजना अमृतसर में कुछ दिन गुजारने की थी.
बरार ने कहा कि आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.