scorecardresearch
 

अमित शाह ने ली थी केतन पारेख से रिश्वतः कांग्रेस

गुजरात कांग्रेस नेता अजरुन मोधवादिया ने आरोप लगाया कि राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने शेयर बाजार में घोटाला करने वाले केतन पारेख से रिश्वत के तौर पर कथित रूप से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे.

Advertisement
X

गुजरात कांग्रेस नेता अजरुन मोधवादिया ने आरोप लगाया कि राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने शेयर बाजार में घोटाला करने वाले केतन पारेख से रिश्वत के तौर पर कथित रूप से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. यह रकम बैंक धोखाधड़ी के मामले में पारेख की मदद करने के लिए ली गई थी.

उन्होंने तत्कालीन डीजी (सीआईडी अपराध) कुलदीप शर्मा की ओर से गुजरात के तत्कालीन मुख्य सचिव सुधीर मांकड को अगस्त 2005 में केतन पारेख के संबंध में लिखे गए पत्र को जारी किया. पारेख माधवपुरा मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक (एमएमसीबी) में हुई 1600 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी था.

भाजपा से इस संबंध में टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका.

मोधवादिया ने आरोप लगाया कि शर्मा ने अपने पत्र में हंसमुख शाह के उस आवेदन का उल्लेख किया था जिसमें कथित तौर पर दलाल गिरीष दानी ने कैसे मुख्य आरोपी पारेख और शाह के बीच मुलाकात की व्यवस्था की थी, इसका ब्योरा था.

Advertisement

शाह एमएमसीबी के निदेशक भी थे.

Advertisement
Advertisement