गुजरात कांग्रेस नेता अजरुन मोधवादिया ने आरोप लगाया कि राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने शेयर बाजार में घोटाला करने वाले केतन पारेख से रिश्वत के तौर पर कथित रूप से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. यह रकम बैंक धोखाधड़ी के मामले में पारेख की मदद करने के लिए ली गई थी.
उन्होंने तत्कालीन डीजी (सीआईडी अपराध) कुलदीप शर्मा की ओर से गुजरात के तत्कालीन मुख्य सचिव सुधीर मांकड को अगस्त 2005 में केतन पारेख के संबंध में लिखे गए पत्र को जारी किया. पारेख माधवपुरा मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक (एमएमसीबी) में हुई 1600 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी था.
भाजपा से इस संबंध में टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका.
मोधवादिया ने आरोप लगाया कि शर्मा ने अपने पत्र में हंसमुख शाह के उस आवेदन का उल्लेख किया था जिसमें कथित तौर पर दलाल गिरीष दानी ने कैसे मुख्य आरोपी पारेख और शाह के बीच मुलाकात की व्यवस्था की थी, इसका ब्योरा था.
शाह एमएमसीबी के निदेशक भी थे.