scorecardresearch
 

अमेरिकी तैराक फेल्प्स ने आठ स्वर्ण पदक जीत बनाया रिकॉर्ड

एक के बाद एक गोल्ड के तमगे चूमने वाले अमेरिकी तैराक फेल्प्स ने आखिरकार वो करिश्मा कर दिखाया जिसे करने की हसरत तो हर कोई रखता है लेकिन उसे पूरा करने वाले बिरले ही होते हैं. बीजिंग ओलंपिक में आठवां गोल्ड जीतकर फेल्प्स ने अपने इस सपने को सच कर दिखाया है.

Advertisement
X

एक के बाद एक गोल्ड के तमगे चूमने वाले अमेरिकी तैराक फेल्प्स ने आखिरकार वो करिश्मा कर दिखाया जिसे करने की हसरत तो हर कोई रखता है लेकिन उसे पूरा करने वाले बिरले ही होते हैं. बीजिंग ओलंपिक में आने से पहले ही फेल्प्स ने ऐलान कर दिया था कि उनकी नज़र मार्क स्पिट्ज़ के सात गोल्ड मेडल के रिकॉर्ड पर है. आखिरकार बीजिंग ओलंपिक में आठवां गोल्ड जीतकर फेल्प्स ने अपने इस सपने को सच कर दिखाया है.

फेल्प्स सबसे ज़्यादा ओलंपिक्स गोल्ड का रिकॉर्ड तो पहले ही अपने नाम कर चुके हैं और अब उनके नाम 14 ओलंपिक गोल्ड मेडल हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इन आठ गोल्ड मेडल में पांच फेल्प्स ने व्यक्तिगत मुकाबलों में जीते जबकि तीन टीम इवेंट में.

2000 के सिडनी ओलंपिक्स में महज़ 15 साल की उम्र फेल्प्स पहली बार ओलंपिक में उतरे. लेकिन बड़ी कामयाबी उन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक में मिली जब उन्होंने 6 गोल्ड मेडल और 2 कांस्य पदक जीते. यानी 2004 में फेल्प्स, स्पिट्ज़ के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज़ एक पदक से चूके. बचपन में एटेंशन डैफेसिट हाईपरएक्टिविटी डिस्ऑर्डर नाम की बीमारी से जूझते रहे लेकिन घर में बहनों को तैराकी देखकर वो इस खेल से जुड़ गए उसके बाद का सफर पूरी दुनिया जान गयी है.

साल 2000 से लेकर 2007 तक वो बेस्ट अमेरिकी तैराक का खिताब जीतते रहे हैं वहीं साल 2003, 2004, 2006 और 2007 में वो वर्ल्ड स्विमर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुके हैं. एमपी के नाम से मशहूर फेल्प्स की नज़र अब 18 ओलंपिक मेडल के रिकॉर्ड पर है. फेल्प्स ऐसे ही दमदार खेल दिखाते रहे तो कई और कीर्तिमान उनके नाम के साथ जुड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement