अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक विलियम बर्न्स रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिये 4 दिन की यात्रा पर आगामी 10 जून को भारत आएंगे. वे भारत में कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार दोबारा बनने के बाद पहले परस्पर उच्चस्तरीय सम्पर्क के तहत आ रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राजनीतिक मामलों के उपमंत्री विलियम बर्न्स 10 से 13 जून के बीच नई दिल्ली और मुम्बई का दौरा करेंगे. मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट वुड ने कहा, अपनी यात्रा के दौरान बर्न्स वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तथा निजी क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करके भारत एवं अमेरिका के बीच साझीदारी को और मजबूत करने के विस्तृत एजेंडा पर विचार विमर्श करेंगे.
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव में संप्रग को मिली जीत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को टेलीफोन करके बधाई दी थी. दोनों नेताओं ने आतंकवाद तथा आर्थिक मंदी जैसी साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिये मिलजुलकर काम करने की इच्छा जाहिर की थी.
विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी भारत के नई विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा से शुक्रवार को टेलीफोन करके आपसी रणनीतिक सहयोग को नए स्तर तक ले जाने की सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया था.