पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के तालिबान और अलकायदा के साथ संबंधों के बारे में विकीलीक्स द्वारा किए गए खुलासे का फायदा उठाते हुए अमेरिका इस्लामाबाद पर उसके भूभाग में सक्रिय उग्रवादी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए दबाव बढ़ा सकता है.
ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएसआई के बारे में खुलासा करने वाले ऑनलाइन विकीलीक्स द्वारा अफगानिस्तान में युद्ध संबंधी अमेरिकी रक्षा विभाग के 92,000 दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जाने का संदर्भ देते हुए कहा ‘यह अब जगजाहिर है.’
न्यूयार्क टाइम्स ने अधिकारी के हवाले से कहा है ‘यह सचाई है. अब हमें पाकिस्तान से यह कहने में आसानी होगी कि उसे हमारी मदद करनी है.’ अखबार के अनुसार ‘ऐसा लगता है कि दस्तावेजों में आईएसआई के तालिबान और अन्य उग्रवादी समूहों के साथ संबंध के बारे में नयी जानकारी है.’
ओबामा प्रशासन के कई अधिकारियों के निजी विचार अखबार में उद्धृत किए गए हैं. प्रमुख डेमोक्रेटिक सांसदों के हवाले से अखबार में कहा गया है कि यह खुलासा नया नहीं है तथा जानकारी इस संदेह को गहरा करती है कि खुफिया एजेंसी के उग्रवादी संगठनों से संबंध हैं.
मिशिगन के डेमोक्रेटिक सांसद और सीनेटर कार्ल लेविन ने अखबार से कहा ‘कुछ दस्तावेज मेरी इस पुरानी चिंता की पुष्टि करते हैं कि अफगानिस्तान में व्याप्त उग्रवाद में कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों की भूमिका है.’