पवित्र अमरनाथ यात्रा का आज तीसरा दिन है. हज़ारों श्रद्धालु बीते दो दिनों में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. बुधवार को भी हज़ारों श्रद्धालु इसका फायदा उठाएंगे. अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई काफी मुश्किल है, ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और ITBP के जवान ऑक्सीजन मास्क लगाकर उनकी मदद कर रहे हैं.
अमरनाथ यात्रा के रास्ते में बालटाल क्षेत्र में चढ़ाई कर रहे करीब 15 श्रद्धालुओं को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इन सभी को वहां सुरक्षा में तैनात इंडो-तिबेतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने लोगों की मदद की और उन्हें ऑक्सीजन देकर मदद की.
#AmarnathYatra : More than 15 pilgrims feeling breathlessness were administered oxygen by Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel en-route on Baltal Axis till now. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/jaT90iUIpP
— ANI (@ANI) July 3, 2019
लगातार यात्रा के दौरान आ रही मुश्किलों के बावजूद बाबा बर्फानी के दीवाने रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार चढ़ाई करते जा रहे हैं.
3 जुलाई को जो श्रद्धालु जा रहे हैं...
जम्मू बालटाल से जाने वाले श्रद्धालु
पुरुष- 1635
महिला- 379
बच्चे-15
साधु -20
साध्वी - 03
कुल श्रद्धालु - 2052
पहलगाम रास्ते की तरफ से
पुरुष- 2174
महिला- 412
बच्चे- 09
साधु -44
साध्वी-03
कुल यात्री-2642
आपको बता दें कि मंगलवार तक 11,456 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के 'दर्शन' पूरे किए थे. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में शाम के समय बालटाल-पवित्र गुफा, पहलगाम-पवित्र गुफा के आसपास हल्की बारिश/बौछारें पड़ने संभावना जताई है, हालांकि ऐसा होना के आसार कम हैं.
इस साल की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 45 दिनों बाद 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. पवित्र गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा सबसे मुश्किल यात्राओं में से एक है, जो ना सिर्फ चढ़ाई बल्कि सुरक्षा के मसले को लेकर भी काफी अहम है. कई बार ये यात्रा आतंकियों के हमले का शिकार हुई है, इसी वजह से इस बार सुरक्षा काफी बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से पुलिस, फोर्स समेत हजारों सुरक्षाबल तैनात हैं.