scorecardresearch
 

देश भर के एयरपोर्ट पर अब चेहरा और चाल देखकर चल जाएगा खतरे का पता

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब एयरपोर्ट को और सुरक्षित बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपनाने जा रही हैं. भारत के हवाई अड्डों पर अब ऐसे बॉडी स्कैनर्स लगाए जा रहे हैं जिसके जरिए किसी के भी चेहरे के हावभाव और चाल-ढाल को देखकर ही खतरे का अंदाजा लगाया जा सकेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (IANS)
सांकेतिक तस्वीर (IANS)

एयरपोर्ट हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहे हैं जबकि सुरक्षा एजेंसियां इन पर आतंकी हमलों की साजिश को नाकाम करने की कोशिश में लगी रहती हैं. अब सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट को सुरक्षित बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकें अपनाने जा रही हैं. भारत के हवाई अड्डों पर अब ऐसे बॉडी स्कैनर्स लगाए जा रहे हैं जिसके जरिए किसी के भी चेहरे के हावभाव और चाल-ढाल को देखकर ही खतरे का अंदाजा लगाया जा सकेगा.

देश के सभी हवाईअड्डों पर अगले दो सालों में बॉडी स्कैनर्स लगा दिए जाएंगे. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने सभी हवाई अड्डों पर बॉडी स्कैनर्स लगाना अनिवार्य कर दिया है.

फिलहाल भारतीय हवाई अड्डों पर वर्तमान में जो उपकरण लगे हैं, वे गैर-धातु विस्फोटकों का पता लगाने में सक्षम नहीं हैं.

देश में हवाई अड्डों की सुरक्षा संभालने वाली सरकारी एजेंसी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) यह खास ट्रेनिंग देगी. सिक्योरिटी एजेंसी ने इंग्लैंड और अमेरिका से ट्रेनिंग मॉड्यूल के लिए संपर्क साधा है. इस ट्रेनिंग के जरिए यह सिखाया जाता है कि कोई संदिग्ध अपने साथ विस्फोटक या कोई हथियार लेकर जाता है तो उसके हावभाव कैसे पहचाने जाएं.

Advertisement

बॉडी स्कैनर के लगे होने से आतंकी एयरपोर्ट पर हमले के लिए ड्रोन को भी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसे में इससे निपटने की तकनीक पर भी काम किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement