विशेष मकोका अदालत ने आर्थर रोड जेल को निर्देश दिया कि वह 26 नवंबर हमले के साजिशकर्ता अबु जुंदाल की याचिका पर उसकी मेडिकल स्थिति के संबंध में रिपोर्ट दाखिल करे. जुंदाल ने अपनी याचिका में कहा है कि आतंकवादी अजमल कसाब उसके सपने में आ रहा है.
कसाब को पिछले साल फांसी दे दी गई थी. बचाव पक्ष के वकील एजाज नकवी ने कहा कि जुंदाल ने अदालत में आवेदन दायर करके कहा था कि जब उसे पिछले साल सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया तो उस वक्त वह मानसिक रूप से परेशान था और तिहाड़ जेल में उसका इलाज चल रहा था. उसने कहा कि कसाब उसके सपने में आ रहा है.
उसके वकील ने यह भी कहा कि जुंदाल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की है. सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल के खिलाफ साल 2006 के औरंगाबाद हथियार ढुलाई मामले में यहां मकोका अदालत में मुकदमा चल रहा है.