मुंबई में आतंक का नंगा नाच करने वाले 10 आतंकवादियों में से गिरफ्तार अजमल अमीर कसाब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का ही रहने वाला है. ब्रिटिश समाचार पत्र 'द आब्जर्वर' ने अपनी पड़ताल में इस बात की पुष्टि की है कि अजमल पाकिस्तानी नागरिक है और वह पंजाब के फरीदकोट का निवासी है. वहां की मतदाता सूची में उसके माता-पिता का वही नाम शामिल है, जो उसने मुंबई पुलिस को बताया है.
दरअसल, कसाब ने मुंबई पुलिस को बताया था कि उसके पिता का नाम मोहम्मद अमीर और मां का नाम नूर इलाही है. समाचार पत्र में रविवार को छपी रिपोर्ट में कहा गया,"जब मतदाता सूची में नाम देखने के बाद पता ढूंढा गया तो उस पते पर सुल्तान नाम का एक व्यक्ति मिला. उसने बताया कि वह अमीर का ससुर यानी अजमल का नाना है." फरीदकोट में कुल 478 पंजीकृत मतदाता हैं.
यहां के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि अजमल को सभी जानते हैं. मुंबई हमले के बाद से सबके बीच अजमल की चर्चा है. उसका कहना है, "लश्कर-ए-तैयबा और कुछ अन्य संगठनों के लोग हमारे बच्चों को जेहाद के लिए उकसाते हैं और वे ही लोग इसके लिए भी जिम्मेदार हैं."
उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रांत में फरीदकोट नाम के चार गांव हैं. अजमल का गांव भारतीय सीमा से सटा है, जो पाकिस्तान के ओकारा शहर से निकट है. गौरतलब है कि गत 26 नवंबर को मुंबई में कामा अस्पताल समेत ताजमहल होटल और ओबरॉय होटल व कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों में 183 लोग मारे गए थे.