एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के हंगामे का मामला सामने आया है. हंगामे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की ओर से फ्लाइट का एग्जिट दरवाजा भी जबदस्ती खोलते हुए देखा जा सकता है.
इस वजह से यात्रियों ने किया था हंगामा
जानकारी के मुताबिक यह मामला 2 जनवरी का है. जब फ्लाइट एआई 865 को उड़ान भरने में टेक्निकल कारणों की वजह से देर हो गई थी. जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था और फ्लाइट का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की गई थी. इस मामले में एयर इंडिया मैनेजमेंट ने क्रू से रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH A passenger onboard Air India flight AI 865 tried to open the flight exit door forcefully, after flight was delayed due to technical reasons. (02.01.2020) pic.twitter.com/9ZFqoedzzS
— ANI (@ANI) January 4, 2020
एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों पर लगाया आरोप
फ्लाइट में हो रही देरी की वजह से यात्रियों का गुस्सा इस कदर भड़क गया था कि लोगों ने एयर इंडिया के क्रू-मेंबर्स के साथ बदसलूकी भी की. एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों द्वारा बदसलूकी किए जाने और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार (02 जनवरी 2020) को दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में घटी थी.
एयर इंडिया की फ्लाइट में पहले भी हो चुके हैं हादसे
कई महीनों पहले अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की जमीन से हजारों फीट ऊपर खिड़की ही टूट गई थी . इसके चलते विमान में तकरीबन 15 मिनट तक अफरातफरी मची रही थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बता दें कि 19 अप्रैल 2018 को एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI462 अमृतसर से दिल्ली आ रहा था. उड़ान के दौरान ही विमान की खिड़की का पैनल उखड़ गया था.