scorecardresearch
 

एयर इंडिया के विमान को उड़ान भरने के पहले वापस बुलाया गया

एयर इंडिया की दुबई जा रही एक विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य रात उस वक्त कुछ समय के लिए चिंतित हो गए जब बाजपे हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के लिए जा रहे विमान को वापस बुला लिया गया.

Advertisement
X

एयर इंडिया की दुबई जा रही एक विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य रात उस वक्त कुछ समय के लिए चिंतित हो गए जब बाजपे हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के लिए जा रहे विमान को वापस बुला लिया गया.

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग 737-800 विमान को हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने उस वक्त वापस बुला लिया, जब हवाई नियंत्रक के पास एक अज्ञात व्यक्ति के पास से टेलीफोन कॉल आया कि उसने विमान के पिछले हिस्से में आग देखा.

फिलहाल यह नहीं पता चला है कि विमान में कितने यात्री सवार थे लेकिन कुछ खबरों में कहा गया है कि विमान में 134 यात्री सवार थे. इस कॉल के मद्देनजर विमान को वापस बुला लिया गया, क्योंकि यह रात साढ़े नौ बजे के करीब उड़ान भरने जा रहा था. अधिकारी ने कहा कि पूरी जांच की गई. विमान के आस-पास दमकलों को लगाया गया था.

विमान को रात 10 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरने के लिए हरी झंडी दे दी गई. इसकी वजह से उड़ान भरने में करीब 90 मिनट का विलंब हुआ.

Advertisement
Advertisement