मुंबई में पिछले साल 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों के बाद भारत के पास पाकिस्तान को लेकर अनेक विकल्प थे और बल के पास वांछित कार्रवाई के लिए पर्याप्त खुफिया जानकारी थी.
वायु सेना प्रमुख फली होमी मेजर ने भावी वायु सेना प्रमुख पी वी नायक के साथ यहां आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ विकल्प थे जिन पर निश्चित तौर पर विचार विमर्श किया गया था. उद्देश्य और दिये गये कार्य के अनुसार भारतीय वायु सेना के पास वांछित कार्रवाई के लिए पर्याप्त खुफिया जानकारी थी.
मेजर इन सवालों के जवाब दे रहे थे कि क्या मुंबई पर आतंकवादी हमलों के बाद भारत पाकिस्तान के चुनिंदा स्थानों पर हमलों की योजना बना रहा था.
भारतीय वायु सेना से चार दशकों की सेवा और दो साल तक बल की कमान संभालने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे मेजर ने हालांकि कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है.