scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड: राजीव सक्सेना को SC से नहीं मिली राहत, एम्स से मांगी रिपोर्ट

अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले में आरोपी से गवाह बने राजीव सक्सेना का कहना था कि वह बीमार होने की वजह से इलाज के लिए विदेश जाना चाहते हैं. ईडी ने इस मामले में कोर्ट में अर्जी दायर की थी और राजीव सक्सेना की जमानत खारिज करने की मांग की थी.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट ने एम्स से राजीव सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट मांगी
सुप्रीम कोर्ट ने एम्स से राजीव सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट मांगी

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी से गवाह बने राजीव सक्सेना को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने एम्स से सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने आज (गुरुवार) मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के डॉयरेक्टर को एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एम्स से राजीव सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट 26 जुलाई तक दाखिल करने को कहा है. बता दें कि फिलहाल राजीव सक्सेना का इलाज मुंबई में चल रहा है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें राजीव सक्सेना को विदेश में इलाज के लिए जमानत मिली थी. ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी.

Advertisement

राजीव सक्सेना का कहना था कि वह बीमार होने की वजह से इलाज के लिए विदेश जाना चाहते हैं. ईडी ने इस मामले में कोर्ट में अर्जी दायर की थी और राजीव सक्सेना की जमानत खारिज करने की मांग की थी.

गौरतलब है कि बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं. राजीव सक्सेना अगस्ता वेस्टलैंड केस से जुड़े वो तमाम राज और सबूत जांच एजेंसी के साथ साझा करने को तैयार हो गए थे.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सुरक्षा एजेंसियों ने 30 जनवरी को सक्सेना को दुबई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. जिससे बाद सक्सेना को भारत लाया गया था.

Advertisement
Advertisement