वेदांती बोले- भव्य मंदिर के लिए 67 एकड़ भूमि कम
Posted by :- kaushlendra singh
राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि उस जमीन पर राम लला का भव्य मंदिर बने. मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने साधू-संतों को लड़ाने का षड्यंत्र किया था. मैंने घोषणा किया था कि जो मॉडल वहां रखा है उसका इस्तेमाल हो. भारत के कई बड़े मंदिरों का दर्शन करने के बाद मुझे लगता है कि 67 एकड़ भूमि भव्य मंदिर बनने के लिए कम है. मैं चाहता हूं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भगवान राम लला विश्व का सर्वश्रेष्ठ मंदिर बने. ऐसा मंदिर बने जो 1 हजार 1 सौ ग्यारह फीट ऊंचा हो. जिसके शिखर पर जब बिजली जले, चंद्रकांता मणि लगे तो कराची से, इस्लामाबाद से, श्रीनगर से, दिल्ली से, कलकत्ता से दिखाई दे.