भारतीय जनता पार्टी के पीएम इन वेटिंग लाल कृष्ण आडवाणी ने श्रीराम सेना की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि श्रीराम सेना ने मैंगलोर के पब में जो किया वह बर्बरता पूर्ण काम था.
आडवाणी ने श्रीराम सेना के लिए काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की पिटाई की जितनी आलोचना की जाए, कम है. यह एक बर्बर काम है. आडवाणी ने साफ कहा कि इस काम को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. बैंगलोर में एक कार्यक्रम के दौरान आडवाणी ने कहा कि किसी को लड़कियों का पब में जाना मंजूर हो या नहीं, उसे लड़कियों पर हमला करने की इजाजत नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह मूल रूप से भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. लड़का हो या लड़की उनके अपने रास्ते हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने श्रीराम सेना ने मैंगलोर के एक पब में उत्पात मचाया था. श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद लड़कियों की पिटाई की थी और उनके कपड़े फाड़ दिए थे. इस काम की पूरे देश में आलोचना हुई थी, लेकिन भाजपा की तरफ से इतना कड़ा बयान पहली बार आया है.