मराठी एक्ट्रेस अलका पुणेवार का 'मिसिंग केस' सुलझा लिया गया है. अलका फिलहाल चेन्नई में हैं. 27 दिसंबर 2013 से ये अभिनेत्री लापता थी और पुलिस उनकी तलाश में थी.
पुलिस ने बताया कि अपने पति संजय से परेशान होकर अलका घर से भाग गई थी. हालांकि जिस ड्राइवर ने उनकी गाड़ी खोपोली घाटी में फेंकने में मदद की थी उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को पुणे में अपने ट्रुप के साथ थियेटर में परफॉर्म करने के लिए निकलने के बाद से अलका का कुछ पता नहीं था. 31 दिसंबर को पुलिस को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर खोपोली घाटी में अलका की दुर्घटनाग्रस्त कार मिली थी.
अलका के पति संजय ने बताया था कि उनके लैंडलाइन फोन पर किसी अंजान व्यक्ति का फोन कॉल आया था और उसने पूछा था, 'अलका घर पहुंच गई या नहीं?' ये फोन कॉल अलका के बेटे प्रतीक ने उठाया था.