फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी, एक्टर-डायरेक्टर पूजा भट्ट ने एक आईपीएस अफसर की शिकायत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है. ये आईपीएस अफसर उदयपुर में बतौर एसपी तैनात हैं और पूजा भट्ट ने इन पर मारपीट करने, गाली बकने और बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
पूजा भट्ट अपनी फिल्म बेड की शूटिंग उदयपुर में कर रही हैं. उनका कहना है कि कलेक्ट्रेट ऑफिस में छुट्टी के दिन शूटिंग करने की इजाजत खुद प्रशासन ने ही दी थी. उसी के तहत शनिवार को शूटिंग चल रही थी. तभी सादे कपड़ों में जिले के एसपी हरि प्रसाद शर्मा वहां पहुंचे. शर्मा का ऑफिस भी इसी कंपाउंड में है. शूटिंग के दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया. वर्दी में न होने की वजह से वह शर्मा को पहचान नहीं पाए. जब शर्मा ने उन्हें बताया तो कर्मचारियों ने पहचान पत्र देखने की मांग की. भट्ट का आरोप है कि इसके बाद शर्मा भड़क गए. उन्होंने यूनिट के लोगों से धक्का मुक्की की, गाली बकी और शूटिंग रुकवा दी.
प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला सुलझा और रविवार को शूटिंग फिर शुरू हो गई. मगर भट्ट ट्विटर और दूसरी साइट्स पर लगातार पुलिस के इस रवैये के खिलाफ कमेंट करती रहीं. उसी मुहिम के तहत उन्होंने सूबे के सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर पुलिस अफसर की शिकायत की है.