मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में महत्वपूर्ण विश्वासमत का सामना करेगी. अल्पमत की सरकार को लेकर अनिश्चितता के बावजूद कांग्रेस विधायकों के समर्थन से सरकार के विश्वास मत हासिल कर लेने की संभावना है.
- अरविंद केजरीवाल सरकार ने विश्वास मत हासिल किया. प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को बधाई दी.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सदन में 17 मुद्दे रखे हैं. उनका समर्थन कौन-कौन करता है.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कौन-कौन इस देश में सच्ची और ईमानदार राजनीति कायम करना चाहता है.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सवाल यह है कि आम आदमी की इस लड़ाई में आम आदमी के साथ कौन-कौन खड़ा है
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला संबंधित मामलों में जल्द मिले न्याय.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था हो
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निजी स्कूलों की फीस कम होनी चाहिए.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़नी चाहिए.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की हालत सुधरनी चाहिए
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के किसानों को भी सब्सिडी मिलनी चाहिए.
- केजरीवाल ने कहा कि रिटेल में एफडीआई का विरोध
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अनियमित कॉलनियों को सुविधायें मिले
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के बारे में सोचना होगा
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सब मिलकर तय करें बिजली दर क्या हो
- केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई लोगों को पानी नहीं मिल रहा है
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी बिल से जनता परेशान
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली कंपनियों का ऑडिट होना चाहिए.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्वराज शुरू करना चाहते हैं.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काम जनता तय करे, नेता या अफसर नहीं.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तय वक्त पर काम होने चाहिए. काम नहीं पूरा करने वालों को मिले सजा.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकायुक्त कानून बदलने की जरूरत
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सच्चाई के रास्ते लड़ाई शुरू हुई.देश के आम आदमी की जीत हुई.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश के आम आदमी को नेताओं ने चुनौती दी.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली और पानी की समस्या के लिए देश की राजनीति जिम्मेदार
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश की राजनीति भ्रष्ट हो चुकी है.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सदन को सोचना होगा कि आम आदमी क्या चाहता है?
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी किसी पार्टी के कोई दुश्मनी नहीं है. कभी नहीं सोचा था कि पार्टी बनाऊंगा.
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP सभी ईमानदार लोगों को आम आदमी मानती है
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी
- अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को नई साल की बधाई दी
- शोएब इकबाल ने विधानसभा में ही उतारा कोट. शोएब इकबाल ने बीजेपी विधायक को ललकारा.
- शोएब इकबाल और बीजेपी विधायकों में कहासुनी. विधानसभा के अंदर तू-तू मैं-मैं की स्थिति.
- दिल्ली विधानसभा में हंगामा. जेडीयू विधायक शोएब इकबाल का हंगामा.
- AAP को 5 साल तक दे सकते हैं समर्थनः अरविंदर सिंह लवली
- दिल्ली की जनता की भलाई के लिए AAP को दिया समर्थनः अरविंदर सिंह लवली.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हम AAP के साथः अरविंदर सिंह लवली.
- ऊपरवाले के दिए दर्द को सहे बीजेपीः अरविंदर सिंह लवली.
- MCD में जहां हाथ डालो वहां भ्रष्टाचार मिलेगाः अरविंदर सिंह लवली.
- हम अपनी गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं: अरविंदर सिंह लवली.
- पांच साल सुनने की आदत डाल ले बीजेपीः अरविंदर सिंह लवली.
- 'आंधी' के बावजूद विपक्ष में बैठी है बीजेपीः अरविंदर सिंह लवली.
- हमेशा विपक्ष में ही रहेगी बीजेपीः अरविंदर सिंह लवली
- हम ऐसी सरकार को समर्थन नहीं दे सकते हैं: हर्षवर्धन
- हमें भी जनता ने सेवा करने के लिए चुना हैः हर्षवर्धन.
- किस नैतिक समर्थन की बात कर रही है आम आदमी पार्टीः हर्षवर्धन
- देश ने मान लिया है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगेः हर्षवर्धन
- कश्मीर पर दिए गए बयान पर माफी मांगे केजरीवालः हर्षवर्धन
- 10 लाख से ज्यादा लोगों के घर पानी का मीटर नहीं: हर्षवर्धन.
- सीएनजी के दाम क्यों कम नहीं किए गएः हर्षवर्धन
- आरोपी मंत्रियों की जांच कब कराएंगे CM केजरीवालः हर्षवर्धन.
- नैतिकता के आधार पर हमने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कियाः हर्षवर्धन.
- ईमानदारी के लिए पब्लिसिटी करने की जरूरत नहीं: हर्षवर्धन.
- दूसरों पर आरोप लगाना बहुत आसान होता हैः हर्षवर्धन.
- आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तोड़े मेट्रो के नियमः हर्षवर्धन.
- कश्मीर में जनमत संग्रह बयान पर हंगामा
- केजरीवाल को मिली है तीन स्तरीय सुरक्षाः हर्षवर्धन
- बड़ा सवाल कि AAP को विश्वास मत दिया जाए या नहीं: हर्षवर्धन
- मेट्रो में चलना कोई खास बात नहीं: हर्षवर्धन
- कांग्रेस की मदद से स्टिंग ऑपरेशन से बची आम आदमी पार्टीः हर्षवर्धन
- चतुराई से काम करके दिल्लीवालों को AAP ने किया भ्रमितः हर्षवर्धन.
- हर्षवर्धन ने कहा- केजरीवाल ने कांग्रेस को भ्रष्ट कहा था, तो समर्थन क्यों लिया?
- देश जानना चाहता है कि आखिर AAP की मजबूरी क्या हैः हर्षवर्धन.
- हमें नहीं पता AAP ने किस मजबूरी में कांग्रेस का समर्थन लियाः हर्षवर्धन.
- जनता ने कांग्रेस को इतिहास के कूड़ेदान में फेंकाः हर्षवर्धन
- राजनीति में नया अध्याय शुरू हुआ हैः हर्षवर्धन.
- अन्ना के आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टीः हर्षवर्धन.
- कसम खाकर, जब तोड़ी जाती है तो सच्चाई सामने आती हैः हर्षवर्धन
- विडंबना है कि सबसे ज्यादा वोट वाली पार्टी विपक्ष में बैठी हैः हर्षवर्धन.
- विडंबना है कि 15 साल राज करने वाली कांग्रेस को 8 सीटें ही मिलीं: हर्षवर्धन
- दिल्ली की नई सरकार को शुभकामनाएं: डॉ. हर्षवर्धन.
- हमें दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका दिया जाएः सिसोदिया.
- दिल्ली की जनता ने हमें सरकार बनाने का आदेश दियाः सिसोदिया.
- सरकार बनाने से पहले हमने जनता से पूछाः सिसोदिया.
- सरकार बनाने के लिए नहीं किया किसी से समझौताः सिसोदिया.
- हमारा मकसद सादगी की राजनीति को बढ़ावा देनाः सिसोदिया.
- हमारा मकसद है सख्त लोकपाल कानून पास करनाः सिसोदिया.
- बहुमत नहीं लेकिन नैतिक जनादेश हमें मिलाः सिसोदिया.
- स्पीकर ने मनीष सिसोदिया को विश्वास मत पेश करने के लिए कहा.
- दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत से पहले हंगामा
- बिना टोपी के पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक, कल बीजेपी ने जताई थी आपत्ति.
- विधानसभा में टोपी उतारकर पहुंचे AAP विधायक. बीजेपी ने जताई थी आपत्ति.
- दिल्ली विधानसभा पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल.
- हम चाहते हैं कि AAP साबित करे बहुमतः जेडीयू नेता अली अनवर.
- हमें सरकार गिरने का कोई डर नहीं: अरविंद केजरीवाल.
- गगन विहार ट्रैफिक जाम में फंसे अरविंद केजरीवाल.
- एम एस धीर ने दिल्ली विधानसभा में स्पीकर के लिए नामांकन भरा.
- अपने घर से विधानसभा के लिए निकले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
- कौशांबी में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे कुमार विश्वास और संजय सिंह.
- दोपहर 2 बजे से होगी विश्वासमत पर बहस शुरू.
- दिल्ली कांग्रेस लेजिस्लेचर पार्टी मीटिंग दोपहर डेढ़ बजे होगी. स्पीकर के चुनाव को लेकर तय की जाएगी रणनीति.
- दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, हम आम आदमी पार्टी को समर्थन देना जारी रखेंगे.
- जगदीश मुखी ने दाखिल किया नामांकन.
- जगदीश मुखी होंगे बीजेपी के स्पीकर पद के उम्मीदवार.
- अरविंद केजरीवाल बोले, डॉक्टरों ने कहा है अब मैं ठीक हूं. मुझे अब ना तो डायरिया है और ना बुखार, लेकिन कफ बहुत है.
- दिल्ली में सभी कांग्रेसी विधायक आम आदमी पार्टी सरकार के पक्ष में करेंगे वोट.
- कांग्रेस ने दोहराया AAP को समर्थन का दावा, आज पेश होगा विश्वासमत.
दोपहर 2 बजे दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखेंगे और सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा. आम आदमी पार्टी की सरकार पर सस्पेंस इसलिए भी बरकरार है क्योंकि शंका और शक खुद सरकार के मुखिया अरविंद केरजीवाल को ही है.
कांग्रेस के विधायक मतिन अहमद प्रोटेम स्पीकर बनेंगे और ऐसे में सदन की कुल संख्या होगी 69. इस स्थिति में केजरीवाल को चाहिये 35 का आंकड़ा. जिसमें आम आदमी पार्टी के 28, कांग्रेस के 7 और जेडीयू के शोएब इकबाल मिलकर होते हैं 36. आंकड़ों के लिहाज से आप की सरकार सुरक्षित दिख रही है लेकिन फिर भी सीएम साहब को किसी साजिश का डर सता रहा है.
केजरीवाल के डर की वजह शायद वाजिब भी है क्योंकि खबर ये भी है कि कांग्रेस के कुछ विधायक आप को समर्थन से असंतुष्ट हैं और 3 विधायक विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मत डाल सकते हैं. हालांकि केजरीवाल की शंका को कांग्रेस उनका दिमागी फितूर बता रही है.
समीकरण साफ है, केजरीवाल की सरकार कांग्रेस पर टिकी है यानी सरकार को गिराने और बचाने का दारोमदार भी उसी पर है. हालांकि कांग्रेस मौजूदा हालात में हाथ खींचने से परहेज ही करेगी लेकिन सियासत में दांवपेच में समर्थन का संसार बड़ा ही नाजुक होता है.
आप के 70 सदस्यीय विधानसभा में 28 विधायक हैं और विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होगी. इसके लिए उसे 8 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. कांग्रेस के जहां आठ विधायक हैं वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी अकाली दल को मिलाकर कुल 32 विधायक हैं. जद (यू) के एकमात्र विधायक ने केजरीवाल सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है, जबकि एक निर्दलीय विधायक है.