scorecardresearch
 

EC की चुनौती पर AAP का बयान- मशीन छुए बिना कौन सा मंत्र पढ़कर होगी हैकिंग

ईवीएम के इंटर्नल सर्किट में बदलाव की इजाजत ना देने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि जब मशीन छूने ही नहीं दिया जाएगा, तो कौन सा मंत्र पढ़कर मशीन को हैक करेंगे. मशीन खोलकर देखने नहीं दिया जाएगा तो ईवीएम में गड़बड़ी का खुलासा कैसे होगा.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह

चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक करके दिखाने की खुली चुनौती भले ही दे दी है, लेकिन इस पर भी तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने जहां आम आदमी पार्टी को अब ईवीएम गड़बड़ी की बात साबित करने को कहा है, तो AAP ने आयोग पर अवैज्ञानिक बातें करने का आरोप लगाया है. वहीं कपिल मिश्रा ने AAP को बैलेट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

इंटर्नल सर्किट को बदलने की इजाजत नहीं
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की खुली चुनौती 3 जून से दी है, जो हफ्ते भर चलेगी. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को पांच राज्यों की किसी चार मशीनें हैक करने के लिए चार घंटे का वक्त दिया जाएगा. हालांकि हैकिंग के लिए मशीन के इंटर्नल सर्किट को बदलने की इजाजत नहीं दी गई है. दावेदार को मशीन का बटन दबाकर एक्सटर्नल सिस्टम से वायरलेस का इस्तेमाल करने की छूट दी गई है.

Advertisement

हाथ-पैर बांधकर समुद्र पार करने की चुनौती: AAP
ईवीएम के इंटर्नल सर्किट में बदलाव की इजाजत ना देने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि जब मशीन छूने ही नहीं दिया जाएगा, तो कौन सा मंत्र पढ़कर मशीन को हैक करेंगे. मशीन खोलकर देखने नहीं दिया जाएगा तो ईवीएम में गड़बड़ी का खुलासा कैसे होगा. संजय सिंह ने सवाल किया कि सिर्फ बीजेपी को ही ईवीएम पर भरोसा क्यों है. संजय शर्मा ने कहा कि इसका मतलब चुनाव आयोग हाथ-पैर बांधकर समुद्र पार करने की चुनौती दे रहा है.

संजय सिंह ने कहा कि नसीम ज़ैदी ने ईवीएम की तमाम खूबियां जनता के सामने रखी, लेकिन उनके हैक करने के चैलेंज में स्पष्टता नहीं है. हैकर्स को खुली छूट नहीं दी गई है. AAP नेता ने बताया कि मदर बोर्ड को बदलकर EVM से छेड़छाड़ हो सकती है, जिसकी छूट EC ने नहीं दी है.

बैलट से चुनाव लड़कर दिखाए AAP: कपिल
वहीं केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले कपिल मिश्रा ने कहा कि AAP ईवीएम के बहाने जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. कपिल ने AAP को चुनौती दी है कि अगर EVM पर भरोसा नहीं तो पांच सैंपल सीटों पर इस्तीफा देकर बैलट से चुनाव लड़े.

Advertisement

साबित करे AAP, संभव है हैकिंग: BJP
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर बात के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है, अब मशीन को हैक करके दिखाए और आयोग के ओपन चैलेंज में साबित करे कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव है.

Advertisement
Advertisement