जिग्मे केसर नामग्याल वांगचुक गुरुवार को भूटान के सबसे युवा नरेश बन गए हैं. भूटान नरेश के दरबाल हॉल में नए नरेश का राज्याभिषेक किया गया. समारोह में भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई विदेशी अतिथियों ने भाग लिया.
ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले 28 वर्षीय नए नरेश वांगचुक ने अपने पिता और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्मे वांगचुक का स्थान लिया है. नए नरेश के शपथग्रहण के बाद पूरे भूटान में खुशी की लहर दौड़ गई.