scorecardresearch
 

ब्रिटेन के एक व्यक्ति को रिकार्ड 12.9 करोड़ यूरो की लाटरी लगी

ब्रिटेन के एक व्यक्ति को रिकार्ड 12.9 करोड़ यूरो की लाटरी लगी है.

Advertisement
X

ब्रिटेन के एक व्यक्ति को रिकार्ड 12.9 करोड़ यूरो की लाटरी लगी है.

लाटरी के आयोजकों फ्रेंकैसे देस ज्यूक्स ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. कंपनी के अनुसार लाटरी के विजेता को कुल 12,98,18,431 यूरो मिलेंगे.

पिछला रिकार्ड स्पेन के एक नागरिक के नाम था जिसने 2009 में 12,62,31,764 यूरो जीते थे. यूरोमिलियन्स लाटरी की शुरूआत 2004 में हुई थी और यह यूरोप के नौ देशों में प्रचलित है.

Advertisement
Advertisement