scorecardresearch
 

नेताओं ने जन लोकपाल का विरोध किया तो पूरे देश में यात्रा करूंगा: हजारे

जन लोकपाल विधेयक की मांग पर पिछले 12 दिन से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने फिर अपने तेवर कड़े करते हुए कहा कि अगर जन लोकपाल के विषय में उनके तीन मुद्दों पर संसद में नेताओं ने विरोध किया तो वह पूरे देश में यात्रा करेंगे और जागरूकता फैलाएंगे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

जन लोकपाल विधेयक की मांग पर पिछले 12 दिन से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने फिर अपने तेवर कड़े करते हुए कहा कि अगर जन लोकपाल के विषय में उनके तीन मुद्दों पर संसद में नेताओं ने विरोध किया तो वह पूरे देश में यात्रा करेंगे और जागरूकता फैलाएंगे.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

हजारे ने अपने अनशन स्थल रामलीला मैदान में समर्थकों को दूसरी बार संबोधित करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार को एक न एक दिन जन लोकपाल बनाना ही होगा क्योंकि अब जनता की संसद खड़ी हो गई है. भले ही दस साल लग जाएं लेकिन जनता की संसद ही इस देश को बदलेगी.

क्या है जन लोकपाल बिल?

Advertisement

हजारे ने संसद में लोकपाल के मुद्दे पर हो रही चर्चा के संबंध में कहा की अगर जन लोकपाल के विषय में उनके उठाए तीन मुद्दों पर नेताओं ने विरोध किया तो वह पूरे देश में यात्रा कर यह जागरूकता फैलाएंगे कि ऐसे नेताओं को दुबारा चुनकर नहीं भेजा जाए. अगर विरोध हुआ तो हमें नेताओं को आने वाले चुनाव में सबक सीखाना है.

अन्‍ना के समर्थन में उतरा जनसैलाब

उन्होंने कहा कि हम गलती नहीं दुहराएंगे. हमें जागरूकता कायम रखनी है. विधानसभाएं और संसद लोकशाही का पवित्र मंदिर हैं और हमें उनकी पवित्रता बनाए रखनी है. हजारे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने संविधान पर ठीक तरह से अमल नहीं किया.

विशेष कवरेज
अन्‍ना ने कहा कि संविधान में लिखा है कि 'हम भारत के लोग' उसमें यह नहीं लिखा कि ‘हम संसद के लोग.’ जनता ने अपने प्रतिनिधियों पर भरोसा किया लेकिन संविधान पर सही तरीके से अमल नहीं हुआ. गांधीवादी कार्यकर्ता ने कहा कि क्या अब जनता की संसद भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करेगी? क्या अब गरीबों, किसानों को इंसाफ मिलेगा?

Advertisement
Advertisement