scorecardresearch
 

कौन से 12 शहर हैं आतंकियों के निशाने पर?

15 अगस्त क़रीब आते ही आतंक की दहशत पैर पसारने लगी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के सूत्रों से पता  चला है कि लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन ने देश के 12 बडे़ शहरों पर आतंकी हमले की साजिश रची है.

Advertisement
X

15 अगस्त क़रीब आते ही आतंक की दहशत पैर पसारने लगी है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो के सूत्रों से पता चला है कि लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन ने देश के 12 बडे़ शहरों पर आतंकी हमले की साजिश रची है जिनमें मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बैंगलोर और चेन्नई शामिल हैं. कई बड़े हवाई अड्डे और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भी उनके निशाने पर है.

खबर के मुताबिक आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं. छोटे-छोटे गुटों में बंटे इन आतंकवादियों के पास जीपीएस और नाइट विजन सिस्टम भी हैं. कहा जा रहा है कि उनका तरीक़ा पुणे और मुंबई में हुए ताजा हमलों जैसा हो सकता है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement