भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान चिटफंड कंपनी की एक ईनामी एवं फरार संचालिका ने प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का तिलक किया.
प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दौरान एक चिटफंड कंपनी की फरार संचालिका मधु भार्गव भी वहां मौजूद थीं. प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था तथा उनकी गिरफ्तारी पर दो हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है. वह इन दिनों फरार चल रहीं हैं.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान उस समय लोग आश्चर्य चकित रह गये जब मधु भार्गव ने भी अन्य महिला कार्यकर्ताओं के साथ गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता का तिलक किया.