योगगुरु रामदेव ने कहा है कि उनके लापता गुरुदेव के बारे में सीबीआई जांच कराने का निर्णय सही कदम है. साथ ही उन्होंने निष्पक्ष सीबीआई जांच पर शक जाहिर किया.
'सीबीआई को इलाज की जरूरत'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि सीबीआई को पता लगाना चाहिए कि मेरे गुरुदेव कहां हैं. सीबीआई के रवैये पर टिप्पणी करते हुए रामदेव ने कहा कि आज तो सीबीआई के ही इलाज किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को एक स्वतंत्र जांच एजेंसी की तरह काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेहतर तो यह होगा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के जज से मुझसे संबंधित सारे मामलों की जांच करा ले.
गुरुदेव से किसी तरह का विवाद नहीं
बाबा रामदेव ने कहा कि मेरे गुरु स्वामी शंकरदेव के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अपने गुरु के साथ मेरा किसी भी तरह का विवाद होने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने आगाह किया कि बेबुनियादी अफवाहों से गुरु-शिष्य परंपरा कलंकित होती है. इस बात का खयाल रखा जाना चाहिए.
सभी घोटालों की जांच हो
केंद्र सरकार पर तीखे हमले करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि बोफोर्स से लेकर कोयला घोटाले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जीजाजी घोटाले की भी जांच होनी चाहिए.