मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के चरखारी विधानसभा से विधायक उमा भारती को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मगर धमकी देने वाले का खुलासा नहीं किया है. पुलिस के अनुसार श्यामला हिल्स स्थित उमा भारती के लैंडलाइन फोन पर पिछले दो दिनों से अज्ञात व्यक्ति फोन कर रहा है, यहां तैनात सुरक्षाकर्मी जब भी फोन उठाता है तो उसे उमा भारती को चाकू मारने और गोली मारने की धमकी दी जाती है.
सूत्रों के मुताबिक उमा भारती के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने श्यामला हिल्स थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति फोन करता है और सीधे उमा भारती को जान से मारने की धमकी देता है. सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.