अमेरिकी शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां अपनी बातचीत से पहले रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा कि वह पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा हथियारों की आपूर्ति पर भारत की चिंता का मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इन हथियारों एक हिस्सा भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है.
अमेरिकी रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल (अवकाशप्राप्त) जेम्स जोन्स तथा अन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत के लिए कल रात एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे एंटनी ने कहा कि वह क्रेता-विक्रेता के संबंधों से आगे बढ़कर प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और सह उत्पादन का आह्वान करेंगे.
उन्होंने यहां पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हालांकि अमेरिका आतंकवाद से लड़ाई के लिए पाकिस्तान को हथियार दे रहा है, लेकिन हमारा अनुभव यह है कि इनका हमेशा दुरुपयोग किया जाता रहा है. एंटनी ने कहा कि वे निश्चित तौर पर इस बारे में भारत की चिंता व्यक्त करेंगे.
गौरलतब है कि भारत के खिलाफ हथियारों का दुरुपयोग न हो इसके लिए एंटनी ने हाल ही में ओबामा प्रशासन से एक निगरानी तंत्र की स्थापना करने के लिए कहा था. एंटनी ने जनरल जोन्स और अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ अध्यक्ष एडमिरल मुलेन दोनों के साथ अपनी मुलाकात के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था. दोनों जुलाई में भारत के दौरे पर आए थे.