पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार 2013 में लोकलुभावन बजट पेश कर चुनाव में उतरेगी.
एक निजी टीवी चैनल से साक्षात्कार में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने पार्टी के यूपीए में शामिल होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया. तृणमूल ने मल्टीब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों की वृद्धि के विरोध में यूपीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.
लोकलुभावन बजट पेश करेगी सरकार
ममता ने कहा, 'यूपीए सरकार मार्च 2013 में लोकलुभावन बजट पेश करेगी और इसके तुरंत बाद चुनावों में उतरेगी.' उन्होंने कहा कि चुनाव आज हों या कल हो या फिर उसके बाद तृणमूल इसके लिए तैयार है. जब ममता से पूछा गया कि क्या वह अगले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को समर्थन दे सकती हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं कल की रणनीति के विषय में कुछ नहीं कह सकती. पार्टी निर्णय लेगी.'
समर्थन वापस लेने के बाद पहली बार ममता अपने साक्षात्कार में कहा कि भले ही मुलायम सिंह यादव एवं मायावती ने यूपीए सरकार को बचा लिया हो लेकिन यह सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. ममता ने कांग्रेस पर सत्ता हथियाने के लिए पैसे एवं माफियाओं का सहयोग लेने का भी आरोप लगाया.
बहुत घमंडी है यूपीए सरकार
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने शासन करने का नैतिक और लोकतांत्रिक अधिकार खो दिया है और राजनीतिक दलों को इस ‘बहुत घमंडी’ सरकार को गिराने का फैसला करना चाहिए. ममता ने कहा, ‘इस सरकार ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ किसी मामले पर कभी सलाह मश्वरा नहीं किया. वह जो कुछ करते हैं, चुपचाप करते हैं. कांग्रेस की नजर में यह एक स्थिर सरकार हो सकती है, लेकिन यह सुरक्षित और मजबूत सरकार नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘यह सरकार बहुत ‘घमंडी' है. मुझे लगता है कि राजनीतिक दलों को फैसला करना चाहिए. संसद में यह संख्या पर निर्भर करता है.’
राज्यों को और अधिक शक्तिशाली होना चाहिए
क्षेत्रीय संघीय मोर्चे के गठन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा करके खुशी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘अगर क्षेत्रीय मुख्यमंत्री देश के भविष्य के लिए मिलकर बैठें तो मुझे बहुत खुशी होगी. यह देश के लिए अच्छा होगा. भारत को देश के विभिन्न भागों से चलाया जाना चाहिए. हम संघीय मोर्चे का फैसला कर चुके है. मुझे लगता है कि राज्यों को और शक्तिशाली होना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अगले आम चुनाव से पहले ‘मिल बैठें’ तो मुझे यह देखकर बहुत खुशी होगी. यूपीए सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह सरकार भ्रष्टाचार की, भ्रष्टाचार के द्वारा और भ्रष्टाचार के लिए स्थिर है. यह जनता के नजरिए से स्थिर नहीं है.’