पेट्रोल की कीमतों में इजाफे के विरोध में केरल के परिवहनकर्मियों के संघ ने 2 मार्च को एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की है जबकि बस मालिकों ने किराए में तत्काल बढ़ोतरी की मांग करते हुए 11 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर चले जाने की धमकी दी है.
निजी बस मालिकों की समन्वय समिति ने त्रिचूर में हुई एक बैठक में घोषणा की कि यदि राज्य सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो केरल में चल रहे सभी निजी बसों का 11 मार्च से चक्का जाम कर दिया जाएगा.
वाम समर्थक परिवहनकर्मियों के संघ ने एक संयुक्त बैठक में कहा कि बस क्रू, लॉरी, टैक्सी और ऑटोरिक्शा सहित सभी परिवहनकर्मी मंगलवार को हड़ताल पर जाएंगे.