scorecardresearch
 

26 अक्‍टूबर, 2012: किन खबरों पर रहेगी नजर

जानिए 26 अक्‍टूबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

जानिए 26 अक्‍टूबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

मंत्रिमंडल पर माथपच्‍ची का अंतिम दिन
रविवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अंतिम रूप देने जा रहे हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. विदेश मंत्रालय से एसएम कृष्णा की छुट्टी हो सकती है. आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद या कमलनाथ ले सकते हैं उनकी जगह.

बढ़ सकती हैं गडकरी की मुश्किलें
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर आरोपों और बचाव का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री उनकी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर चुकी है. मुंबई-नागपुर में प्राइमरी एनक्वायरी हो रही है. गडकरी की कंपनी पूर्ति ग्रुप पर घोटाले का इल्जाम लगा है.

डेंगू का खौफ और बढ़ा
डेंगू का ख़ौफ़ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में मरीज़ों की तादाद 750 के पार पहुंच चुकी है. 39 नए मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई में भी डेंगू का कहर जारी है. वहां मरीजों की संख्या 700 के पार जा चुकी है. राजस्थान में भी डेंगू ने फैलाया डंक, जयपुर, कोटा और भरतपुर में कई केस सामने आए.

Advertisement

पेट्रोल-डीजल होगा और महंगा?
पेट्रोल और डीजल एकबार फिर महंगा होने जा रहा है. खबर है कि जल्द ही पेट्रोल 30 पैसा महंगा होगा, जबकि डीजल के दाम भी 18 पैसे तक बढ़ सकते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढो़तरी डीलरों का कमीशन बढ़ाए जाने के फैसले के बाद हो रही है.

F-1 का एक्शन आज से
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन ग्रां प्री के लिए आज से एक्शन की शुरुआत हो रही है. पहले दिन F-1 प्रैक्टिस सेशन के अलावा जेके रेसिंग एशिया सीरीज़ और एमआरएफ चैलेंज रेस भी होंगी. इसके अलावा पिट लेन वॉक भी दर्शकों के लिए समां बांधेगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का फाइनल F-1 रेस 28 अक्टबूर को होगा. 

Advertisement
Advertisement