scorecardresearch
 

जब चेक राष्ट्रपति ने चुराई चिली प्रेसिडेंट की कलम...

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति वैक्लेव क्लॉस कुछ दिन पहले चिली के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ऐसी हरकत कर दी कि अब उन्हें खुद इस पर शर्मिंदगी हो रही होगी.

Advertisement
X
चेक राष्ट्रपति ने चुराई कलम
चेक राष्ट्रपति ने चुराई कलम

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति वैक्लेव क्लॉस कुछ दिन पहले चिली के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ऐसी हरकत कर दी कि अब उन्हें खुद इस पर शर्मिंदगी हो रही होगी.

वीडियो देखें: कैसे हुई पेन की चोरी

मौके से ली गई तस्वीरों में देखा गया है कि चेक गणराज्य के राष्ट्रपति वैक्लेव क्लॉस चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं. पिनेरा का बयान चल रहा है और वैक्लेव क्लॉस उनके पेन पर हाथ साफ करने में जुटे हैं.

उन्होंने पहले दाएं हाथ से बॉक्स में से पेन निकाला और उसे टेबल के अंदर से अपने बाएं हाथ तक पहुंचा दिया. फिर धीरे से पेन को पहुंचा दिया अपनी कोट की जेब में. चिली के राष्ट्रपति की पेन चुराने का यह वीडियो अब इंटरनेट पर चटखारे लेकर देखा जा रहा है.

वैसे चिली के राष्ट्रपति ने अपने मेहमान की इज्ज़त बचाने के लिए बयान जारी करवाया है और कहा है कि उनके मेहमान पेन ले जाने के लिए आज़ाद थे. बहरहाल सच्‍चाई क्‍या है, यह अब सबको मालूम है.

Advertisement
Advertisement